विधानसभा : सदन में अंडे के मुद्दे पर हुआ हंगामा, भाजपा विधायक बांधी ने शालाओं में बच्चों को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन पर सवाल उठाया
- Nationupdate
- 29, Nov- 2019

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में अंडे के मुद्दे पर हंगामा हो गया। भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रदेश की शालाओं में बच्चों को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जो सोयामिल्क बच्चों को दिया जा रहा है, उस दूध से बदबू आ रही है। शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि सोया मिल्क सिर्फ 6 जिलों में दिया जा रहा है। उसमें शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ट्राइबल जिलों में कितना अंडा पहुंचाया जा रहा है। जहां अंडे की जरूरत है वहां अंडा नहीं पहुंचाया जा रहा है। जहां पहुंचना सरल है वहीं अंडा पहुंचाया जा रहा है। जिला बस्तर , बलरामपुर , बेमेतरा , सुकमा , जशपुर , कांकेर , कोरिया , जैसे आदिवासी जिलों में अंडा नहीं दिया जा रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए अंडे बांटे जा रहे हैं। इसे सुनते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया।
Tags
latest news top 10 news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ विधानसभा विधानसभा शीतकालीन सत्र
Related Articles
More News

विधानसभा : अजय चंद्राकर की दो टूक, सरकार नहीं चला पा रहे तो राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश कर दें..
- 29, Nov- 2019